रायपुर। शुक्रवार की शाम राजधानी रायपुर में 83वें इंडियन रोड कांग्रेस शुभारंभ केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, CM विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव के साथ PWD और IRC के अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ। कार्यक्रम में देश- विदेश के रोड टेक्निकल एक्सपर्ट्स भी मौजूद हैं। इस दौरान रोड कांग्रेस को संबोधित करते हुए श्री गडकरी ने छत्तीसगढ़ के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं।
रायपुर में चार फ्लाई ओवर, धमतरी से जगदलपुर फोरलेन को मंजूरी
अपने संबोधन के दौरान श्री गउकरी ने ऐलान किया कि, दो सालों में छत्तीसगढ़ का सड़क नेटवर्क अमेरिकन रोड के बराबर होगा। श्री गडकरी ने इसके बाद अनेक सौगातों की घोषणा की। उन्होंने रायपुर शहर में चार फ्लाईओवर की मंजूरी दी। धमतरी से जगदलपुर फोरलेन समेत अन्य कई परियोजनों को मंजूरी दी। उन्होंने कहा कि, 20 हजार करोड़ की परियोजनाओं को मंजूरी देता हूं।
गडकरी ने छत्तीसगढ़ के बैम्बू क्रैश बैरियर को सराहा
नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ के बैम्बू क्रैश बैरियर की सराहना की। उन्होंने कहा – बेमेतरा में बैम्बू क्रैश बैरियर का प्रोडक्शन हो रहा है। NHAI ऑर्डर देकर सड़कों के किनारे बैम्बू क्रैश बैरियर लगा रहा है। नितिन गडकरी ने सीएम साय से अनुरोध करते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ की सड़कों में बैम्बू क्रैश बैरियर लगाएं। उनहोंने कहा कि, मैं अच्छी सड़क नहीं बना रहा, मेरे डिपार्टमेंट के लोग और इंजिनियर रात दिन काम करके अच्छी सड़कें बना रहे हैं। उनहोंने कहा कि, मैं तो इंजीनियरिंग के लिए डिसक्वालिफाइड हुआ था।
यहां पहुंचे इंजीनियर्स देश के विश्वकर्मा : गडकरी
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि, अधिवेशन में आये हुए इंजीनियर्स देश के विश्वकर्मा हैं। हमें आर्थिक तरक्की के लिए उद्योग और कृषि क्षेत्र में प्रगति करनी होगी। विकास भी करना है, पर्यावरण का संतुलन भी बनाए रखना है। उनहोंने कहा कि, भारत में अभी भी रोड के बाजू में शौचालय नहीं है। NHAI की तरफ से दो हजार हमसफर स्टेशन बना रहे हैं। पहाड़ों में आवाजाही आसान हो इस पर काम कर रहे हैं। हमें कलेक्टिव टीम एफर्ट से काम करना होगा। उनहोंने कहा कि, IRC को मेरा सुझाव है- क्वालिटी के साथ कंप्रोमाइज न हो।
यूट्यूब पर गोल्डन बटन मिला, IRC का पोअर्ल शुरू करने का सुझाव
उनहोंने कहा कि, पारदर्शिता, समयबद्धता, करप्शन फ्री सिस्टम होना चाहिए। आज सोशल मीडिया का जमाना है। दो दिन पहले यूट्यूब से मुझे गोल्ड बटन मिला। लोगों से सुझाव लेने IRC अपना पोर्टल शुरू करें। मैं दावे से कह सकता हूं.. लोगों से रोड सेफ्टी के लिए अच्छे सुझाव मिलेंगे।