छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जांजगीर-चाम्पा : आइसक्रीम गाड़ी को कैप्सूल ने मारी टक्कर, आइसक्रीम विक्रेता की मौत

जांजगीर-चाम्पा। अकलतरा राष्ट्रीय राजमार्ग 49 तरौद मोड़ के पास आइसक्रीम की गाड़ी को जांजगीर से आ रहे कैप्सूल वाहन ने जबरदस्त टक्कर मारी और जाकर गाड़ी के परखच्चे उड़ा दिए।

मिली जानकारी अनुसार बाल दिवस 14 नवम्बर को लगभग 8.30 पर जांजगीर जाने वाले राजमार्ग पर जब हमेशा की तरह विनोद कुमार आइसक्रीम की गाड़ी में बैठा था तभी जांजगीर की ओर से एक कैप्सूल वाहन तेज गति से आया और सीधे आइसक्रीम गाड़ी में जा टकराया ।

कैप्सूल वाहन की गति इतनी तेज थी कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला और आइसक्रीम गाड़ी लगाने वाले विनोद कुमार कैप्सूल की ठोकर से दूर जा फेकाया दूसरी तरफ कैप्सूल वाहन पूरी तरह आइसक्रीम गाड़ी में जा फंसा जिसे मुश्किल से निकाला गया जिससे मौके पर ही मौत हो गई है बताया जा रहा है कि कैप्सूल वाहन चालक अन्य राज्य का था जिसका नाम अभी पता नहीं चल पाया है ।

गंभीर रूप से घायल विनोद कुमार को जय मां कर्मा एंबुलेंस से सिम्स भेजा गया है जहां उसकी हालत गंभीर है अकलतरा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है ।

See also  केशकाल घाट में लंबा जाम: ट्रेलर और ट्रक में आमने- सामने भिड़ंत, घंटों से आवाजाही ठप

Related Articles

Leave a Reply