छत्तीसगढ़बिलासपुर

ट्रेन रोकने की बड़ी साजिश नाकाम :  रेलवे ट्रैक पर रख दिए थे बोल्डर, लोको पायलट की सूझबूझ से बची हजारों यात्रियों की जान

पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर- कटनी रेल रूट पर एक बड़ा हादसा टल गया। शनिवार की देर रात भंनवारटंक रेल्वे स्टेशन के पास टनल में पटरियों पर बोल्डर रख ट्रेन रोकने की साजिश की गई थी। इस दौरान लोको पायलट की सूझबूझ से साजिश नाकाम हो गई। जिसके चलते हीराकुंड एक्सप्रेस में सफर कर रहे हजारों यात्रियों की जान बच गई। 

See also  बिजली विभाग की गाड़ी ने ली मासूम की जान, ग्रामीणों में आक्रोश, गांव में तनाव का माहौल

जानकारी के अनुसार, पेंड्रा थानांतर्गत ग्राम कोलबिरा के निवासी पवन सिंह ने ट्रेन को रोकने की नीयत से रेलवे ट्रैक पर जगह- जगह बोल्डर रख दिया था। वहीं आरपीएफ रेल्वे ट्रैक पर बोल्डर रखने वाले आरोपी युवक को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि, ट्रेन में चढ़ने के लिए उसने ऐसा किया था। आरोपी पवन सिंह के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जिसके बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। 

See also  प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ लेने कर सकते हैं आवेदन, जानिए पूरी डिटेल

Related Articles

Leave a Reply