छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगमों में प्रशासकों की नियुक्ति का आदेश जारी, अब कलेक्टर संभालेंगे शहरी सरकार की जिम्मेदारी

रायपुर। छ्त्तीसगढ़ में निकाय चुनाव में हो देरी के बाद अब राज्य सरकार ने 10 नगर निगमों में प्रशासकों की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है. ये प्रशासक नगर निगमों का निर्वाचन कार्यकाल समाप्त होते ही अपनी जिम्मेदारी संभाल लेंगे. जिला कलेक्टर ही निगम के प्रशासक होंगे और उन्हें सभी अधिकार प्राप्त होंगे. दरअसल, सरकार ने निगम चुनाव में हो रही देरी की वजह से प्रशासक नियुक्त किए हैं. ये प्रशासक ही अब शहर की सरकार चलाएंगे.

See also  प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ लेने कर सकते हैं आवेदन, जानिए पूरी डिटेल

जिला कलेक्टर होंगे प्रशासक

राज्य सरकार के आदेश के अनुसार, संबंधित जिलों के कलेक्टर संबंधित शहरों के प्रशासक के रूप में कार्य करेंगे. उनका मुख्य दायित्व शहरों के प्रशासन को सुचारू रूप से चलाना होगा, जब तक कि नए निकाय चुनाव नहीं कराए जाते हैं.

चुनाव में देरी के कारण प्रशासकों की नियुक्ति

नगरीय निकाय चुनाव में हो रही देरी की वजह से यह कदम उठाया गया है. मतदाता सूची के पुनरीक्षण में संशोधन और अन्य प्रक्रियात्मक कारणों के चलते चुनाव कार्यक्रम फरवरी 2025 के बाद ही संभावित है.

See also  बिजली विभाग की गाड़ी ने ली मासूम की जान, ग्रामीणों में आक्रोश, गांव में तनाव का माहौल

नगर निगम प्रशासन पर असर

प्रशासकों की नियुक्ति से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि नगर निगमों के विकास कार्य और नागरिक सेवाएं बाधित न हों. चुनावों तक प्रशासक शहर की सरकार की भूमिका निभाएंगे और सभी प्रशासनिक निर्णय लेने में सक्षम होंगे.

किस निगम में नियुक्त होंगे प्रशासक

रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, रायगढ़, जगदलपुर, धमतरी एमसीबी अंबिकापुर, राजनांदगांव और कोरबा नगर निगमों पर प्रशासक अब राज करेंगे.  

See also  रायपुर के रजवाड़ा रिसॉर्ट में बड़ा हादसा, रेस्तरां की फॉल सीलिंग गिरने से खाना खा रहे कई लोग घायल

Related Articles

Leave a Reply