Advertisement
छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री ने नन्हें बच्चों को पिलाई दो बूंद जिंदगी की, राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान का किया शुभारंभ

रायपुर/जशपुर

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज अपने गृह ग्राम बगिया में नन्हे बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत किया. मुख्यमंत्री साय ने इस दौरान अपने निवास स्थान से बच्चे दिव्यांश यादव, डेविड साय एवं शीतल पैकरा को गोद में लेकर स्वयं पोलियो ड्रॉप पिलाया. मुख्यमंत्री साय ने सभी अभिभावकों से आव्हान किया कि वे अपने बच्चों को दो बूंद जिंदगी की खुराक (पोलियो दवा) अवश्य पिलाएं, ताकि कोई भी बच्चा छूटे नहीं.

तीन दिन तक चलेगा पल्स पोलियो अभियान: आज 3 मार्च 2024 को राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान आयोजित किया जा रहा है. पल्स पोलियो अभियान तीन दिनों तक चलाया जायेगा. पहले दिन 3 मार्च को पोलियो बूथ पर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी. 04 एवं 05 मार्च को स्वास्थ्य टीम के सदस्यों द्वारा घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को पोलियो पिलाया जायेगा. स्वास्थ्य केन्द्र एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों को पोलियो बूथ बनाया जायेगा. इसके लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानीन के माध्यम से टीम का गठन किया गया है.

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने गृह जिले जशपुर के दौरे पर हैं. सीएम साय ने अपने निवास स्थान से जशपुर के बगिया में दो थाना चौकियों का शुभारंभ किया. इनमें तपकरा थाना अंतर्गत उपरकछार थाना चौकी और तुमला थाना अंतर्गत कोल्हेन झरिया थाना चौकी शामिल हैं.

Related Articles

Leave a Reply