छत्तीसगढ़

मितानिनों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, चुनावी वादों को पूरा करने की माँग – 72 हजार मितानिनें बड़े आंदोलन की तैयारी में

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मितानिन संघ का प्रदर्शन जारी है। मितानिन दीदियां आज तूता धरना स्थल से रैली निकालेगी। साथ ही कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेगी। नया रायपुर के तूता धरना स्थल में हड़ताल हो रही है। मितानिन संघ ने 3 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मितानिन दीदियां बीते7 अगस्त से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी है।

बीते दिनों मितानिन संघ की प्रवक्ता सपना चौबे ने सरकार पर वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा- वादों को सरकार अब तक नहीं निभा रही मितानिन, प्रशिक्षक, हेल्प डेस्क फैसिलिटेटर और कोऑर्डिनेटर को NHM के तहत लाने का वादा था। वादा पूरा नहीं होने से मितानिनों में भारी नाराज़गी है। जिसके कारण अब हम आन्दोलन करने को मजबूर हैं।

7 अगस्त से कर रही प्रदर्शन
प्रदेशभर की मितानिन नया रायपुर स्थित तूता धरना स्थल पर 7 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल और आंदोलन कर रही है। अलग-अलग तारीखों पर संभागवार प्रदर्शन की योजना है। वहीं 7 अगस्त को रायपुर संभाग की मितानिन प्रदर्शन किया। मितानिनों ने सरकार पर वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाया है।

See also  10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र पैटर्न में बदलाव, जानिए अब कितने अंक के कितने प्रश्न आएंगे

Related Articles

Leave a Reply