छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जांजगीर-गुरिल्ला स्टाइल ऑपरेशन: खेतों के बीच सजी जुआ की फड़ पर छापा, 18 जुआरी गिरफ्तार

जांजगीर चांपा। थाना शिवरीनारायण क्षेत्र के ग्राम पचरी करमंदी में पुलिस की धाकड़ कार्रवाई देखने को मिली है। खेतों के बीच सजी जुआ की फड़ पर छापामार कार्रवाई करते 18 जुआरियों को गिरफ्तार किया है।थाना प्रभारी शिवरीनारायण सागर पाठक और उनकी प्रशिक्षित टीम ने आज शाम गुरिल्ला स्टाइल ऑपरेशन में खेतों के बीच चल रहे जुए के अड्डे को तहस-नहस कर दिया। दो टैक्टर में भरकर लाया गया जप्त किये गये 15 नग मोटर सायकल। एक स्विफ्ट कार भी जब्त किया गया ।

कुल 10 नग मोबाईल फोन,कुल 09 बंण्डल 52 परी ताश (लांसर) कंपनी का ताश, एक ताल पतरी नीले रंग का, एक बोरी पानी पाउच कुल नगदी रकम 565000/ रूपये जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3 (2) के तहत कार्यवाही की गई।पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में जिले में जुआ/सट्टा खिलाने एवं खेलने वालो के विरूद्ध लगातार कठोर कार्यवाही करने के निर्देशन में आज दिनांक 03.01.25 को जरिए मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि थाना शिवरीनारायण क्षेत्र के ग्राम पचरी करमंदी खार में कुछ लोग मय 52 पत्ती ताश से रूपयें पैसा से हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहें है कि सूचना पर अति. पुलिस अधीक्षक जांजगीर श्री उमेश कश्यप एवम अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चांपा श्री यदुमणि सिदार कुशल मार्गदर्शन में रेड कार्यवाही किया गया जहां पुलिस को आते देख कुछ जुआडियान मौके से भाग गये तथा मौके पर ताश पत्ती से रूपये पैसो का दांव लगाकर जुआ खेलते उपरोक्त आरोपीगण को गिरफतार किया गया। आरोपियों के कब्जे एवं घटना स्थल से नगदी रकम 565000/रू, 01 नग कार, 15 नग मोटर सायकल, 10 नग मोबाईल, एक बोरी पानी पाउच, 09 बण्डल 52 पत्ती तास, एक नग नीले रंग ताल पतरी को गवाहो के समक्ष बरामद कर जप्त किया गया।

आरोपियों का क़त्य अपराध धारा सदर छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3 (2) का पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक श्री सागर पाठक थाना प्रभारी शिवरीनारायण, सउनि प्रमोद महार, प्रआर शिवनंदन जलतारे, आरक्षक श्रीकांत सिंह, विकाश शर्मा, प्रवीण साहू, द्वारीका साहू, राजेश कौशिक, लीलाराम साहू, महेंद्र राज, रामकुमार कश्यप, तेरस साहू, सैनिक राधेश्याम कश्यप, थाना शिवरीनारायण की अहम भूमिका रही।गिरफ्तार जुआरियों में राजेश कुमार यादव उम्र 30 साल निवासी बंसुला थाना जैजैपुर जिला सक्ती, अनिरुद्ध निषाद उम्र 30 साल निवासी चंद्रपुर थाना चंद्रपुर जिला सक्ती, मदन साहू निवासी 29 साल निवासी छपोरा थाना मालखरौदा जिला सक्ती, दिनेश कुमार साहू उम्र 34 साल निवासी चाटीपाली थाना डभरा जिला सक्ती, ओम प्रकाश साहू निवासी 26 साल निवासी तेंदूदरहा थाना सरसीवा जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़, महावीर साहू साहू उम्र 43 साल निवासी कैथा थाना बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ, लालाराम श्रीवास उम्र 33 साल निवासी गिरसा थाना सरसीवा जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़, गणेशाराम बघेल उम्र 42 साल निवासी गिरसा थाना सरसीवा जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़, जितेंद्र कुर्रे उम्र 40 साल निवासी कोडाभाट थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा, मनोज मनहर उम्र 30 साल निवासी बेल्हा थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा, शिवकुमार कश्यप उम्र 52 साल निवासी कोसला थाना पामगढ़, अनिल भारद्वाज उम्र 40 साल निवासी बंसुला थाना बिर्रा जिला जांजगीर चांपा, दिनेश मनहर उम्र 42 साल निवासी बंसुला थाना बिर्रा जिला जांजगीर चांपा, हरप्रसाद केवट उम्र 30 साल निवासी गिधौरी थाना गिधौरी जिला बलौदाबाजार, फिरंगी पटेल उम्र 35 साल निवासी सेमरा थाना गिधौरी जिला बलौदाबाजार, विकास खुंटे उम्र 43 साल निवासी बाकीमोंगरा थाना बाकीमोंगरा जिला कोरबा, सद्दाम सिंह जाटवर उम्र 32 साल निवासी सलौनीकला थाना भटगांव जिला सारंगढ बिलाईगढ तथा लीलाधर उम्र 44 साल निवासी थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply