छत्तीसगढ़

निर्माणाधीन मकान में सो रहे बुजुर्ग पर तेंदुए का हमला

कांकेर

चारामा विकासखंड अंतर्गत पलेवा गांव में तेंदुए के हमले से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। तेंदुआ अचानक बुजुर्ग को उसके घर में घुसकर आंगन से खींच ले गया। ग्रामीण इसके बाद उसके पीछे दौड़े, लेकिन काफी दूर जाकर उन्हें बुजुर्ग का शव मिला है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत है। जानकरी के अनुसार 72 वर्षीय पलेवा निवासी गाडाराम जुर्री अपने निर्माणधीन मकान के एक कमरे में सोए हुए थे घर के बाकी सदस्य परिवारिक काम से बाहर थे। रात में तेंदुआ निर्माणधीन मकान में घुसा और बुजुर्ग व्यक्ति को अपने साथ पकड़ घसीटते हुए झाड़ी तक ले गया, घर के एक बच्चे ने इस घटना को देखा और चिल्लाने लगा। नजारा देखकर ग्रामीणों के पैरों तले जमीन खिसक गई। सूचना मिलने के बाद वन विभाग, फॉरेंसिक टीम और पुलिस मौके पर पहुंची है।

See also  नवजात को जंगल में छोड़ गई कलयुगी मां, ग्रामीणों को झाड़ियों में रोता मिला बच्चा

Related Articles

Leave a Reply