कोरबाछत्तीसगढ़

अकड़ दिखाने पर शराब दुकान सुपरवाइजर की कंपनी के कर्मचारियों ने कर दी पिटाई

कोरबा। जांच के लिए पहुंचे कंपनी के कर्मचारियों ने अकड़ दिखाने की बात कहते हुए अंग्रेजी शराब दुकान के सुपरवाइजर की पिटाई कर दी. अब सुपरवाइजर की पिटाई से आक्रोशित दुकान के कर्मचारियों ने कलेक्टर से शिकायत करने की बात कही है.

घटना लालघाट अंग्रेजी शराब दुकान की है, जहां जांच करने के लिए कंपनी के कर्मचारी पहुंचे थे. इस दौरान दुकान के सुपरवाइजर कमलेश कुमार गुप्ता से विवाद हो गया. कर्मचारियों ने सुपरवाइजर पर अकड़ दिखाने की बात कहते हुए जमकर पिटाई कर दी. वहीं अन्य कर्मचारी मूक दर्शक बने रहे.

सुपरवाइजर ने मारपीट की शिकायत बालको थाना पुलिस से की है. पुलिस मामला दर्ज कर सुपरवाइजर का अस्पताल में मुलाहिजा करवाया. अब आगे जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है. मामले में जानकारी मिलने की बात कहते हुए आबकारी अधिकारी आशा सिंह ने कहा कि घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए आगे की जांच कार्रवाई की जा रही है.

See also  बिलासपुर रेल हादसा अपडेट : मेमू ट्रेन की असिस्टेंट पायलट CRS जांच पूरी होने तक सस्पेंड

Related Articles

Leave a Reply