छत्तीसगढ़

सक्ती : ACB ने राजस्व निरीक्षक को 30 हजार रिश्वत लेते पकड़ा, किसान की शिकायत पर कार्रवाई, जमीन सीमांकन के लिए 1 लाख रिश्वत मांगी

सक्ती जिले के जैजैपुर में किसान की शिकायत पर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने राजस्व निरीक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी राजस्व निरीक्षक बद्री नारायण जांगड़े ने शिकायतकर्ता से जमीन के सीमांकन के लिए एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। किसान ने इसकी सूचना एसीबी बिलासपुर को दी। एसीबी ने जाल बिछाकर आरोपी अधिकारी को जैजैपुर में गिरफ्तार कर लिया।

मामला ग्राम भातमाहुल का है। यहां किसान भरतलाल ने एसीबी बिलासपुर में शिकायत दर्ज कराई थी। भरतलाल की शिकायत के अनुसार, उनकी और उनके माता-पिता की भूमि का सीमांकन करने के लिए तहसीलदार हसौद ने राजस्व निरीक्षक को आदेश दिया था। लेकिन राजस्व निरीक्षक ने इस काम के लिए एक लाख रुपए की रिश्वत मांग की।

एसीबी ने जाल बिछाकर रिश्वतखोर को पकड़ा

एसीबी बिलासपुर की टीम ने किसान की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एक योजना बनाई। जब आरोपी राजस्व निरीक्षक पहली किस्त के रूप में 30 हजार रुपए ले रहा था, तभी एसीबी ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। अब आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply