छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जांजगीर चांपा : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विशेष कार्यक्रम:नए मतदाताओं को EPIC कार्ड वितरण

जांजगीर चांपा : जिला ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय मतदाता दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय गीता नेवार ने नए मतदाताओं को शपथ दिलाई और युवाओं को लोकतंत्र में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।

कार्यक्रम में नए मतदाताओं को ईपिक कार्ड वितरित किए गए और छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान के महत्व को प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया। इस अवसर पर निर्वाचन और स्वीप कार्यक्रम में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा ने कहा कि मतदाता ही लोकतंत्र की रीढ़ हैं। उन्होंने युवाओं से किसी के प्रलोभन में न आने और निर्भीक होकर मतदान करने का आग्रह किया। साथ ही अपने परिवार के अन्य सदस्यों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने की अपील की।

Related Articles

Leave a Reply