छत्तीसगढ़बिलासपुर

बिलासपुर कलेक्ट्रेट में पेट्रोल लेकर आत्मदाह करने पहुंची महिला, जमकर हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा

बिलासपुर : कलेक्टर कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक महिला आत्मदाह करने पेट्रोल लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गई. आनंद फानन में ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिस कर्मियों ने उस महिला को समझाइए देकर उससे पेट्रोल और माचिस छीना. लेकिन महिला अपनी मांगों को लेकर रोती रही.

माचिस और पेट्रोल छीन लिया

दरअसल बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र स्थित चाटीडीही निवासी महिला ने कई दिनों से आवास की मांग को लेकर सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रही है. लेकिन किसी तरह का सकारात्मक जवाब नहीं मिलने से दुखी होकर महिला ने आत्मदाह का फैसला किया, जिसे समय रहते सिविल लाइन पुलिस कर्मियों ने सूझबूझ से समझाइश देकर माचिस और पेट्रोल छीन लिया.

महिला क्यों करना चाहती थी आत्मदाह?

बीते महीनों में नगर निगम ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान में चांटीडीही क्षेत्र में अवैध कब्जा कर घर बनाने वालों पर कार्रवाई करते हुए कई घरों को तोड़ा था, जिसमे इस महिला का घर भी तोड़ा गया था. घर टूटने के बाद महिला लगातार सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट कर प्रशासन से आशियाने की मांग कर रही है, लेकिन प्रशासन के द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. मजबूर महिला ने किराए के मकान में रही रही है. आर्थिक रूप से कमजोर इस महिला ने नगर निगम के आवास में मकान उपलब्ध कराने की मांग की है.

महिला ने निगम प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

अवैध अतिक्रमण पर निगम प्रशासन की कार्रवाई में शिकार हुई महिला ने नगर निगम प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया. महिला ने निगम प्रशासन पर मकान अलॉटमेंट में लापरवाही और मनमानी का आरोप लगाया है कि जिन परिवारों के पास पहले से ही मकान है, उनको मकान अलॉटमेंट किया गया, जो उन मकान का गलत इस्तेमाल कर किराए  में दे रहे हैं. जबकि कई पात्र परिवारों को अभी भी मकान अलॉटमेंट नहीं किया गया.

Related Articles

Leave a Reply