कोरबा जिले के दीपका थाना क्षेत्र के नोनबिर्रा बॉर्डर चोढा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। दो बाइकों की तेज रफ्तार भिड़ंत में ग्राम सिरली निवासी बिरबल पटेल और उनकी पत्नी गौरी पटेल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, तीन स्कूली छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, बिरबल पटेल अपने छोटे भाई की शादी का कार्ड देने ससुराल बांधा जा रहे थे। उनकी हीरो डीलक्स बाइक (CG 12 AY 7694) और सामने से आ रही तेज रफ्तार पल्सर बाइक, जिस पर तीन नाबालिग स्कूली छात्र सवार थे, के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार, पल्सर बाइक के छात्र बहुत तेज गति से चल रहे थे। गणतंत्र दिवस मनाकर लौटते समय उनकी बाइक ने सामने से आ रहे पति-पत्नी को चपेट में ले लिया। सिर पर गंभीर चोट लगने से दंपति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीनों छात्रों को हाथ और पैर पर गंभीर चोटें आईं।
घटना की सूचना मिलते ही दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।