छत्तीसगढ़रायपुर

लंबे समय से अनुपस्थित 27 चिकित्सा अधिकारियों-विशेषज्ञ चिकित्सकों को किया बर्खास्त

रायपुर। लंबे समय से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित 27 चिकित्सा अधिकारियों व विशेषज्ञ चिकित्सकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने उनकी सेवा समाप्त कर दी है. इसके साथ ही 21 चिकित्सा अधिकारियों के विरूद्ध विभागीय जांच के आदेश दिया गया है.

चिकित्सा अधिकारी और विशेषज्ञ चिकित्सक तीन वर्ष से अधिक अवधि के लिए अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहते हुए शासन के मूलभूत नियम और छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (अवकाश) नियम का उल्लंघन किया गया था. इस पर इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था.

अनुपस्थित अधिकारियों व चिकित्सकों को नोटिस के जरिए अपना पक्ष प्रस्तुत करने का अवसर दिया गया था. सुनवाई में उपस्थित चिकित्सा अधिकारियों/ विशेषज्ञ चिकित्सकों के पक्ष को सुना गया, जिसके बाद उनके अभ्यावेदनों पर गंभीरता से विचार करते हुए सेवा समाप्त करने की कार्रवाई की गई.

इनके खिलाफ हुई कार्रवाई

Related Articles

Leave a Reply