जांजगीर-चांपा: तेज रफ्तार कार ने बाईक सवार पिता पुत्री को ठोका, पुत्री की मौत

जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ में सोमवार दोपहर लगभग 1 बजे मदनपुर के पास से गुजर रहे एक वैगन आर कार ने बाइक सवार पिता-पुत्री को टक्कर मार दी। घटना में 3 साल की बच्ची की मौत हो गई। जबकि पिता के पैर में गंभीर चोट आई।
40 वर्षीय यश कश्यप अपनी बेटी के साथ भैंसा गांव लौट रहा था। बाइक से उछलकर सड़क पर गिरी मासूम कार की चपेट में आ गई।

हादसे में पिता की हालत गंभीर
राहगीरों ने तुरंत घायल पिता और मासूम बच्ची को पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। हादसे में घायल यश कश्यप की गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों ने उन्हें बिलासपुर रेफर कर दिया गया।

हादसे में कार बुरी तरह डैमेज हो गई। वहीं बाइक को काफी नुकसान हुआ।
पुलिस हिरासत में आरोपी चालक
पामगढ़ पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए टक्कर मारने वाली कार को जब्त कर लिया है और आरोपी चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।