छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा
जांजगीर-चांपा : नहर किनारे बैठे बुजुर्ग की पानी में मिली लाश, इलाके में सनसनी

जांजगीर-चांपा | जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग का शव नहर से बरामद हुआ है। मृतक की पहचान 65 वर्षीय सोहन बंजारे के रूप में हुई है, जो शनिवार शाम से लापता थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार को उन्हें आखिरी बार नहर के पास बैठे देखा गया था। आशंका है कि पैर फिसलने से बुजुर्ग नहर में गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।