देश
बड़ी खबर : अब अमरनाथ गुफा के पास फटा बादल, BSF और CRPF के कैंप तबाह

जम्मू
अमरनाथ गुफा के पास बुधवार को बादल फटने की सूचना मिली है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस घटना में बीएसएफ और सीआरपीएफ के कैंप को नुकसान हुआ है। हालांकि किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त बादल फटा उस समय कोई भी श्रद्धालु गुफा के अंदर मौजूद नहीं था।
बताया जा रहा है कि इसमें किसी तरह का कोई जान का नुकसान नहीं हुआ है और ना ही कोई घायल हुआ है। पहले से ही गुफा के पास SDRF की दो टीमें तैनात हैं और एक अतिरिक्त टीम को गांदरबल से रवाना कर दिया गया है। बता दें कि इस वर्ष अमरनाथ यात्रा स्थगित होने के चलते गुफा पर कोई यात्री मौजूद नहीं है। केवल श्राइन बोर्ड के कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी वहां तैनात हैं। बता दें कि इसके पहले किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना सुबह आयी थी, जिसमें आधा दर्जन लोगों की मौत हुई है।