छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

करोड़ो रूपयें लेकर धोखाधड़ी करने वाले बंटी बबली को किया गिरफ्तार…नैला चौकी पुलिस की कार्यवाही

जांजगीर-चांपा। करोड़ो रूपयें लेकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार चौकी नैला पुलिस की त्वरित कार्यवाही
आरोपियों द्वारा लोगो को रकम दुगुना करने के लालच देकर रकम लेकर करता था धोखाधड़ी
धोखाधड़ी जैसे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही करते हुए भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर
आरोपियों के विरूद्ध धारा 420.34 भादवि के तहत की गई कार्यवाही
गिरफ्तार आरोपी का नाम

01. रामनारायण वस्त्रकार उम्र 44 वर्ष
02. सुनीता वस्त्राकार उम्र 35 वर्ष दोनो निवासी ग्राम सिवनी चौकी नैला थाना जांजगीर जिला जांजगीर चांपा
मामले का विवरण इस प्रकार है कि आरोपी रामनारायण वस्त्रकार एवं उसकी पत्नी सुनिता वस्त्राकार के द्वारा लोगों को लुभावने प्रलोभन देकर धोखे से पैसा लेते थे और उसे trading मे डालकर उन्हे अधिक ब्याज देते थे बाद में धीरे धीरे जब लोगो कर विश्वास हो जाता था तब आरोपी उनके पैसे वापस नही करता था। आरोपियों द्वारा अगल-अलग किस्तों में पैसा दुगना करने का प्रलोभन देकर अलग अलग लोगो से कुल 1,02,54,000 / रूपया लियें जाने की सूचना रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

See also  ट्रैक्टर पलटने से दो नाबालिगों की मौत, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल

Related Articles

Leave a Reply