छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जांजगीर- चाम्पा: ट्रेन से कट कर युवक ने की आत्महत्या… अकलतरा में यह पांचवा मामला

जांजगीर- चाम्पा: अकलतरा के अंबेडकर चौक का रहने वाला संदीप खांडे ने कुछ देर पहले मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि संदीप खांडे कुछ दिनों से परेशान चल रहा था और आज सुबह लगभग दस बजे उसने आत्महत्या कर ली है दो महिनों में अकलतरा में यह पांचवीं आत्महत्या है । इन आत्महत्यो के पीछे क्या कारण है यह जानना परिजनों और परिवार के लिए जरूरी है और साथ ही एक अभियान भी कि माता पिता बच्चों की अस्वाभाविक व्यवहार पर नजर रखे और ऐसा असहज या गुमसुम व्यवहार पाने पर मनोचिकित्सक से काउंसिल करावे। फिलहाल पुलिस को सूचना दी गई है और पुलिस आवश्यक कार्यवाही कर रही है

See also  पांचवें दिन भी इंडिगो संकट जारी: रायपुर से उड़ान भरने वाले 7 फ्लाइट्स कैंसिल, एयरपोर्ट पर परेशान हो रहे यात्री

Related Articles

Leave a Reply