छत्तीसगढ़

चुनावों से पहले पिछले 3 तीन दिनों में पकड़ी गई 90 लाख रुपए से अधिक की अवैध शराब

इन दिनों त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. चुनावी माहौल के दौरान बेमेतरा जिले में पिछले तीन दिनों में 90 लाख से अधिक की अवैध शराब पकड़ी (Illegal Liquor Seized) गई है. इसके बाद आबकारी विभाग (Excise Department) व पुलिस विभाग (Police Department) की कार्यवाही को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. दरअसल इन दिनों बेमेतरा के आबकारी विभाग व पुलिस की टीम की ओर से त्रिस्तरीय पंचायत व नगरी निकाय चुनाव को लेकर लगातार अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, इसी के तहत आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कवर्धा की ओर से कंटेनर में अवैध शराब बेमेतरा में खपाने के लिए मध्य प्रदेश से लाई जा रही है.

घेराबंदी कर हुई कार्रवाई

सटीक सूचना मिलने के बाद घेराबंदी करते हुए सिटी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खुड़मुड़ी गांव के पास से कंटेनर के चालक व क्लीनर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. इसके बाद आरोपियों ने शराब की बात कबूली, फिर टीम ने कंटेनर से 770 पेटी अंग्रेजी ब्रांड की अवैध शराब जप्त की, जिसकी कीमत लगभग 60 लख रुपए बताई जा रही है. वहीं 5 फरवरी को एक लाख से अधिक की शराब करहि गांव से पकड़ी गई थी. 6 फरवरी को बेरला पुलिस ने 30 लाख की अवैध शराब पकड़ी थी जबकि 7 फरवरी को लगभग 60 लाख से अधिक कीमत की शराब जप्त की गई है. तीनों मामलों में 5 लोगों के साथ दो वाहनों पर कार्यवाही की जा रही है.

Related Articles

Leave a Reply