छत्तीसगढ़

अमेरिका में रहने वाली लोरमी की बेटी कोमल बनीं लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा, प्रशासन ने किया सम्मानित

मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में लोकतंत्र के प्रति एक अनोखी निष्ठा देखने को मिली, जब अमेरिका के न्यू जर्सी में रहने वाली कोमल खत्री ने अपने गृहनगर लोरमी लौटकर मतदान किया। लंबे समय बाद अपने मताधिकार का प्रयोग करने पर उन्होंने गर्व महसूस किया और इसे एक खास अनुभव बताया।

See also  रायपुर के रजवाड़ा रिसॉर्ट में बड़ा हादसा, रेस्तरां की फॉल सीलिंग गिरने से खाना खा रहे कई लोग घायल

गौरतलब है कि लोरमी नगर पालिका के वार्ड 5 में रहने वाली कोमल ने अपने मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। प्रशासनिक अधिकारियों ने भी उनके जज्बे को सलाम करते हुए सम्मानित किया।

अमेरिका के न्यू जर्सी में रहने वाली कोमल खत्री ने बताया कि उन्हें पता नहीं है कि आखिरी बार उन्होंने कब मतदान किया था। मतदान करके उन्हें बहुत ही अच्छा महसूस हो रहा है। कोमल ने लोरमी के जिस शासकीय स्कूल में पढ़ाई की थी, आज उसी स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र में मतदान किया।

See also  रायपुर रेलवे स्टेशन में महिला पर चाकू से हमला, मचा हड़कंप, आरोपी फरार

इस दौरान मौजूद लोरमी एसडीएम अजीत पुजारी ने बताया कि कोमल मतदाता ने जागरूकता अभियान से प्रभावित होकर मतदान करने पहुंची, जिसके लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया है। कोमल ने अपने मतदान से अन्य मतदाताओं को भी लोकतंत्र के महत्व को समझाते हुए मतदान के लिए प्रेरित किया है।

See also  प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ लेने कर सकते हैं आवेदन, जानिए पूरी डिटेल

Related Articles

Leave a Reply