छत्तीसगढ़रायगढ़

करेंट की चपेट में आने से 3 हांथी की मौत, वन विभाग में मचा हड़कंप

रायगढ़। तमनार वन परिक्षेत्र के सामारुमा कम्पाटमेंट 856 पीएफ में 3 हांथी की मौत हो गई है। 11 केवी तार के करंट की चपेट में आने से हांथी की मौत होने की जानकारी मिली है। जानकारी अनुसार करेंट से 1 बड़े मादा हांथी, 1 युवा व 1 शावक की मौत हो गई है। घटना लगभग बीती रात की बताई जा रही है। एसडीओ फारेस्ट के पी डिंडोरी घरघोड़ा रेंजर ज्योति गुप्ता वन साथ क्षेत्र के सहित घरघोड़ा तमनार अमला मौके पर मौजूद है।

See also  भीषण सड़क हादसा : खड़े ट्रेलर से टकराई तेज रफ्तार कार, एक ही गांव के 5 लोगों की मौके पर मौत

Related Articles

Leave a Reply