छत्तीसगढ़

घुटकु परिक्षेत्र में मुलभूत समस्याओं को लेकर सरपंच प्रत्याशी सुनील भारती कर धुआंधार जनसंपर्क

छत्तीसगढ़ में इस समय चुनावी दौर चल रहा है नगरीय निकाय चुनाव समाप्त होते ही पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों का धुआंधार जनसंपर्क जारी है घुटकु के सरपंच प्रत्याशी सुनील भारती ने कहा कि हमारे परिक्षेत्र में नाली,बिजली, रोड़ का समस्या तो है लेकिन कुछ जरुरी समस्या है जैसे शिक्षा के लिए अच्छा स्कूल एवं कालेज जिंससे बच्चों का पढाई का स्तर बढ़ेगा और एक स्वास्थ केंद्र जिंससे हर व्यक्ति को 24 घटे लाभ मिल सके तालाबों का साफ सफाई सौंदर्यीकरण और हर वर्ग के लिए एक सामुदायिक भवन जिसमें कोई भी कार्यक्रम किया जा सकता है सुनील भारती ने कहा कि जनता और मेरा परिवार का भरपूर सहयोग मिल रहा है उन्हीं के सहयोग से आगे बढ़ रहा हूं

Related Articles

Leave a Reply