देश

जूता लेकर भिड़े टीचर और प्रिंसिपल, खूब हुई तू-तू मैं-मैं… स्कूल में दिखा संग्राम

कैमूर

बिहार में शिक्षा विभाग और शिक्षकों को लेकर आए दिन कई तरह की खबरें सामने आती रहती हैंं. ऐसी ही एक खबर राज्य के कैमूर जिले से सामने आई है, जहां एक महिला प्रिंसिपल और शिक्षक के बीच मारपीट हो गई. दोनों के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई. नौबत जूते-चप्पल तक पहुंच गई. दोनों हाथों में जूता लेकर एक दूसरे से झगड़ते दिखे. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जानकारी के अनुसार, कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड के छांव पंचायत के मधुरा विद्यालय में प्रिंसिपल और शिक्षक एक दूसरे के ऊपर जूता चलाने और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे. उनके बीच यह भिडंत तब हो गई, जब विद्यालय में प्रार्थना का वक्त था. अब प्रिंसिपल और शिक्षक के बीच आपस में हुई अभद्र भाषा का प्रयोग व जूता चलाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि कैसे शिक्षिका और शिक्षक के बीच एक दूसरे पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं.

टीचर ने लगाया अभद्र भाषा का आरोप
इस संबंध में शिक्षक जसरुद्दीन ने बताया कि प्रिंसिपल उनपर हमेशा अभद्र भाषा का उपयोग करती हैं. पिछले 9 सालों से वह यहां काम कर रहे हैं और वह हमेशा ऐसी ही बात करती हैं. उनका कहना है कि कभी जूता दिखाने की बात नहीं हुई. पता नहीं, आज कैसे हो गई? वहीं, इस मामले पर जब प्रिंसिपल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह किसी भी शिक्षक को अभद्र नहीं बोलती हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि टीचर दिन भर फोन पर लगे रहते हैं.

स्कूल प्रार्थना को लेकर हुई नोक झोंक
प्रिंसिपल का आरोप है कि जब टीचर से विद्यालय में जाने को कहा जाता है तो सवाल किया जाता है कि ‘तुम कौन होती हो, हमें कहने वाली. हम लोग का अटेंडेंस ऑनलाइन लगता है.’ इस पूरे मामले पर दुर्गावती प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि जानकारी मिलने पर स्कूल पहुंचे और दोनों लोगों को समझाया गया. हालांकि, इस पूरे मामले की जानकारी अधिकारियों को दी जाएगी. उन्होंने बताया कि दोनों में स्कूल प्रार्थना को लेकर नोक झोंक हुई है.

Related Articles

Leave a Reply