जांजगीर चांपा

जांजगीर-चांपा: त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन का प्रथम चरण संपन्न… ग्राम सरकार बनाने लगभग 80 प्रतिशत वोटिंग

जांजगीर-चांपा@मानस-वार्ता।

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के प्रथम चरण में कुछ छिटपुट घटना के साथ मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। प्रथम चरण में अकलतरा ब्लाक के 56 ग्राम पंचायत एवं बम्हनीडीह के 59 ग्राम पंचायतों में मतदान की प्रक्रिया पूर्ण हुई है। जानकारी के अनुसार तीन बजे दोनों ब्लाक मिलाकर 79. 98 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिसमें 113920 पुरूष व 111268 महिलाओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है। जानकारी के अनुसार प्राय: सभी पंचायतों में मतदान पश्चात मतगणना कार्य संपन्न कर पंचायत प्रत्याशियों को गणना की जानकारी दी गई है वहीं निर्वाचित सदस्यों की घोषणा मंगलवार 18 फरवरी को जिला पंचायत एवं जनपदों में किए जाने की जानकारी मिली है। समाचार लिखे जाने तक मतदान दलों की वापसी होने लगी थी। मतदान दलों की वापसी पर कलेक्टर व जिले के पुलिस कप्तान ने उन्हें गुलाब का फूल देकर स्वागत किया।
जानकारी के अनुसार अकलतरा व बम्हनीडीह जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत का चुनाव में लगभग सभी गांवों में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ है। आज सुबह 8.00 बजे से मतदान केंद्रों में मतदान अधिकारी और कर्मचारी जम गये थे साथ ही प्रत्याशियों के एजेंट भी जमे थे। दोपहर 2.00 बजे तक अनेक गांवों में मतदान हो चुका था वहीं बड़े गांवो में पांच बजे तक मतदान की प्रक्रिया चुलती रही। कुछ छिटपुट झड़प की घटनाएं सुनने को मिली है जिनमें बताया जा रहा है कि सबसे पहले खटोला में लोगों ने बताया कि एक प्रत्याशी का बेटा सुबह से शाम तक बैठा रहा है जिस पर लोग आपत्ति कर रहे थे जिसके कारण दोनों पक्षों में बहस हुई और पुलिस बुलाने की नौबत आ गई थी। बताया जा रहा है कि प्रत्याशी का बेटा किसी का एजेंट बनकर बैठा था। कोटमी सोनार में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ लेकिन बड़ा गांव होने की वजह से पांच बजे तक मतदान होता रहा।
दरअसल मतदाता 3.00 बजे मतदान केंद्र में प्रवेश कर चुके थे इसलिए उन्हें मतदान करने दिया गया। नरियरा नगर पंचायत क्षेत्र में आने वाले ग्राम मुरलीडीह में दो पक्षों में लड़ाई होने लगी, मामला हाथापाई तक पहुंच गया तो लोगों ने मुलमुला थाना में सूचना दी और वहां से पुलिस बल भेजा गया तब मामला शांत हुआ।

Related Articles

Leave a Reply