छत्तीसगढ़

 शिक्षक की शर्मनाक करतूत , कॉपी जांचने के बहाने छात्राओं को बुला कर करता था गंदा काम , हुआ सस्पेंड

कवर्धा :  कवर्धा जिले के शासकीय स्कूल की 9 छात्राओं ने शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि कॉपी चेक करने के बहाने शिक्षक बुलाते थे और फिर अश्लील हरकत करते थे। इसकी सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। छात्राओं ने इसकी शिकायत स्कूल के प्रधान पाठक से की, जिसके बाद शिक्षा विभाग को मामले की जानकारी दी गई।

विभाग ने तत्काल जांच टीम भेजी, जिसमें आरोपों की पुष्टि होने पर शिक्षक को तत्काल हटा दिया गया। आगे की कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी गई है और FIR दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। आरोपी शिक्षक रामविलास वर्मा के निलंबन के लिए उच्च अधिकारियों को प्रस्ताव भेजा गया। शिक्षा विभाग ने आश्वासन दिया है कि इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से लिया जाएगा और आवश्यक कदम उठाए जाएंगे ताकि स्कूलों में सुरक्षित वातावरण बना रहे।

See also  एकलव्य विद्यालय की छात्रा निहारिका नाग का कमाल, ‘उद्भव 2025’ में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम किया रोशन

Related Articles

Leave a Reply