अकलतरा विधायक का प्रश्नकाल लगते ही…नगर पालिका के तत्कालीन सीएमओ सहित पांच कर्मचारी निलंबित…पूर्व अध्यक्ष को भी नोटिस….

मामला नगर पालिका अकलतरा में गौण खनिज मद की राशि लगभग 2 करोड़ 13 लाख की गंभीर अनियमितता का
जांजगीर-चांपा
अकलतरा विधायक राघवेन्द्र सिंह ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान अकलतरा नगर पालिका परिषद में 2,13,44,065 रुपए की अनियमितता के संबंध में प्रश्नकाल में प्रश्न लगाया गया था जिसका जवाब विधायक अकलतरा को प्रश्नकाल के दौरान में विभागीय मंत्री द्वारा दिया गया कि इस मामले की जांच में दोषी पाए गए अधिकारी और कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है।

इस प्रश्न के जवाब देने के पहले इस मामले मे प्राथमिक जांच में भारी अनियमितता और गड़बड़ी पाए जाने पर तत्कालीन नगर पालिका सीएमओ सौरभ तिवारी (वर्तमान में प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी सक्ती), अशोक कंवर (वर्तमान में उप अभियंता नगर पंचायत घरघोड़ा), भुनेश साहू तत्कालीन उप अभियंता (वर्तमान में उप अभियंता, नगर पंचायत मल्हार), अमरदीप विश्वकर्मा लेखापाल अकलतरा, अजय शर्मा तत्कालीन प्रभारी लिपिक लोक निर्माण विभाग (वर्तमान में प्रभारी लिपिक लोनिवि शाखा, नगर पंचायत पवनी), नगर पालिका परिषद अकलतरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
इसके साथ ही इस भारी भ्रष्टाचार मामले में शांति भारते पूर्व नगर पालिका अकलतरा को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है साथ ही इस अनियमित की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम भी गठित कर दी गई है। विदित हो कि नगर पालिका परिषद अकलतरा में 2020-21 , 2021-22, और 2022-23 के गौण खनिज की राशि जो 2,13,44,065 रुपए है इस राशि के बंदरबांट के लिए नगर पालिका अध्यक्ष शांति भारते और उनके तत्कालीन नगर पालिका स्टाफ द्वारा निविदा निकाली गई और फर्जी फर्मो जो उनके पसंदीदा है, को बिल बनाकर भुगतान किया गया जिसमें तत्कालीन सीएमओ सौरभ तिवारी, अशोक कंवर भुनेश साहू तत्कालीन उप अभियंता अमरदीप विश्वकर्मा तत्कालीन लेखापाल, अजय शर्मा प्रभारी लिपिक लोक निर्माण विभाग द्वारा सहयोग किया गया। इस मामले को विधायक अकलतरा राघवेन्द्र सिंह ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान उठाया था और आज उन सबको निलंबित कर दिया गया है।

इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम मे राजेश शर्मा मुख्य अभियंता संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय नवा रायपुर, रमेश सिंह अधीक्षण अभियंता राज्य शहरी विकास अभिकरण नवा रायपुर, अरुण साहू उप संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय नवा रायपुर होंगे। यह आदेश छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम से अवर सचिव अजय तिर्की नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय द्वारा 3.3.2025 को जारी किया गया है।

तत्कालीन सीएमओ सौरभ तिवारी है हास्पीटलाइज
विदित हो कि तत्कालीन सीएमओ सौरभ तिवारी का चुनाव के पहले बिलासपुर के आसपास अपनी कार में कहीं जाते हुए दूर्घटना हो गई थी और उन्हें गंभीर चोटे आयी थी और अब भी वे मेडिकल अवकाश में है । ऐसे में उनका निलंबन उनके लिए वरदान बन सकता है लेकिन उनके साथ उनके चार कर्मचारी भी निलंबित हुए हैं और यदि जांच हुई और ये दोषी पाए जाते हैं तो क्या होगा । दूसरी ओर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शांति भारते अगर दोषी पायी जाती है तो क्या उनसे वसुली की जा सकेगी क्योंकि भले ही वे पद पर नहीं है लेकिन सरकार उनकी है और आंख मूंदकर नौकरी बचाने अध्यक्ष के कहने पर काम करने वाले ये कर्मचारी अब निलंबन का दंश झेलेंगे।