छत्तीसगढ़

पत्रकार का मिला शव, खून से लथपथ था शरीर, सिर पर गहरे चोट के निशान

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर

मनेंद्रगढ़ के चनवारीडांड में पत्रकार का शव मिला है. बताया जा रहा है कि मौहारीपारा ग्राउंड के पास ही पत्रकार का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा था. जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी.मृतक अपनी तीन साल की बेटी और पत्नी के साथ किराये के मकान में रहता था.घटना की सूचना मिलने के बाद मनेंद्रगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और अंबिकापुर फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा ले रही है आशंका है कि घर में ही युवक की हत्या कर शव को फेंका गया है.

SP ने घटनास्थल का किया मुआयना : जानकारी के मुताबिक, चनवारीडांड डिपो के पीछे मौहारीपारा में युवक का शव लोगों ने देखा,इसके बाद सूचना पुलिस को दी. सूचना पर मनेंद्रगढ़ टीआई अमित कृष्ण कश्यप पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. युवक की शिनाख्त रईस अहमद उम्र 40 वर्ष के रूप में हुई है. शव औंधे मुंह पड़ा था. युवक पेशे से पत्रकार था. एमसीबी एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने भी बाद में मौके का मुआयना किया.

घर के पास मिला खून से लथपथ गमछा : पुलिस जांच में पता चला कि रईस अहमद पिछले करीब एक माह से चनवारीडांड में किराए के मकान में अपनी पत्नी एवं तीन साल की बेटी के साथ रहता था. उसका शव घर से करीब दो सौ मीटर दूरी पर मिला है.मकान के पास खून से लथपथ एक गमछा भी मिला है. आशंका है कि रईस की हत्या घर में या घर के पास की गई है.फिर वहां से शव लाकर मैदान में फेंका गया है.

घर पर आया था बाइक सवार : पुलिस जांच में पता चला है कि रईस अहमद के मोबाइल फोन पर सुबह करीब पांच बजे दो-तीन कॉल आए हैं. सुबह एक युवक भी उसके घर बाइक से आया था, जो डेढ़ घंटे बाद सुबह से घर से गया है.मृतक देर रात तक अपने पत्रकार साथियों के साथ था.लेकिन सुबह उसकी मौत की सूचना मिली. पुलिस मृतक रईस अहमद की पत्नी से भी पूछताछ कर रही है. घटना पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए थे,जिन्हें पुलिस ने हटाया है.

Related Articles

Leave a Reply