छत्तीसगढ़

ब्रेकिंग न्यूज़: बलौदा के ठड़गा बहरा में हत्या…हत्या का कारण अज्ञात

जांजगीर-चाम्पा

बलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम ठड़गा बहरा में एक व्यक्ति की हत्या हो गई है। हत्या का कारण अज्ञात है बलौदा थाना टी आई अशोक वैष्णव से मिली जानकारी अनुसार आज सुबह जब सात बजे जब घरवालों ने देखा कि रोज सुबह उठने वाले दशरथ बंजारे पिता सखा राम बंजारे उम्र 54 साल नहीं उठे हैं तो पत्नी उन्हें उठाने उनके कमरे में गये कमरे में दशरथ बंजारे की हालत देखकर उनकी चीख निकल और उनका शोर सुनकर घरवाले आये उन्होंने देखा और इसकी सूचना बलौदा थाना में दी तब बलौदा टी आई अशोक वैष्णव घटना स्थल पर पहुंचे साथ ही उनके साथ जांजगीर से वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और फोरेंसिक टीम भी पहुंची । घटना स्थल का हर कोण से जांच किया गया है और पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है । मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। हत्या के कारण और हत्यारे की खोज बलौदा पुलिस कर रही है ।

Related Articles

Leave a Reply