छत्तीसगढ़

तेज रफ़्तार बाइक और स्कूटी की जबरदस्त भिड़ंत, 2 युवकों की मौके पर मौत, दो की हालत गंभीर

अंबिकापुर। होली के जश्न के बीच अंबिकापुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां साई कॉलेज के पास तेज रफ़्तार बाइक और स्कूटी की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

बता दें कि यह घटना अंबिकापुर-बनारस मुख्य मार्ग से सटे इलाके की है। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद घायलों को तुरंत अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। आशंका जताई जा रही है कि होली के माहौल में नशे में वाहन चलाने के कारण यह दुर्घटना हो सकती है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

See also  डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र के लिए विशेष अभियान: नवंबर महीने में अब पेंशनर किसी भी बैंक में जमा कर सकेंगे DLC

Related Articles

Leave a Reply