छत्तीसगढ़

तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में नाबलिग समेत 2 की मौत

सरगुजा. जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. नेशनल हाइवे 130 पर हाइवा ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी. हाइवा की चपेट में आने से नाबालिग समेत दो नवयुवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना उदयपुर थाना क्षेत्र में हुई है.

ओवर ब्रिज पर हुआ हादसा

बाइक पर एक 25 वर्षीय युवक और 15 वर्षीय नाबालिग सवार होकर जा रहे थे. इसी बीच NH 130 ग्राम दावा के ओवर ब्रिज पर तेज रफ्तार में आ रही हाइवा ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. दर्दनाक दुर्घटना में मौके पर ही दोनों नवयुवकों की मौत हो गई.

घटना के बाद हाइवा चालक मौके से फरार हो गया है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस हाइवा चालक की तलाश में जुट गई है.

See also  'जेवर नहीं दिलाए तो सोते समय पीटा', ASI ने कहा मुझे मेरी पत्नी ने मारा है, वाइफ ने बताया क्यों की पिटाई

Related Articles

Leave a Reply