छत्तीसगढ़

शराब दुकान में गार्ड की हत्या, देर रात शराब नहीं देने पर नशेड़ी ने दिया वारदात को अंजाम

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में अपराध का ग्राफ बढ़ा है और अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं. राजधानी रायपुर में भी आये दिन हत्या और चोरी के मामले में सामने आ रही है. इसी बीच राजधानी में एक और हत्या हुई है. शराब मांगने को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद शराब दुकान के गार्ड ने युवक की लोहे के रॉड से मारकर हत्या कर दी।

मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र के खम्हारडीह सरकारी शराब भट्टी का है. मृतक की पहचान बलौदा बाजार के पलारी थाना के ग्राम सुंदरी के रहने वाले संदीप पटेल (35 वर्ष) के रूप में हुई है. जो वर्तमान में रायपुर में मोवा में रहता था. मृतक संदीप भी प्राइवेट गार्ड की नौकरी करता था. वहीँ, आरोपी भींगराज बघेल (उम्र 32) खम्हारडीह थाना के कचना का रहने वाला है।

वारदात शुक्रवार 10 अक्टूबर की रात करीब 10:30 बजे हुई है. मृतक संदीप पटेल रात करीब 10:30 बजे शराब दुकान बंद होने के बाद शराब खरीदने गया हुआ था. शराब दुकान बंद होने के कारण शराब दूकान के गार्ड भींगराज बघेल ने शराब देने से मना कर दिया. इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गयी।

विवाद के बाद गार्ड वहां से चला गया और रात 11.15 बजे अपने साथ लोहे का रॉड लेकर आया और फिर लोहे के रॉड से मारकर संदीप पटेल की जान लेली. इसके बाद वो वहां से फरार हो गया. इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए आरोपी भींगराज बघेल को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है.

See also  एकलव्य विद्यालय की छात्रा निहारिका नाग का कमाल, ‘उद्भव 2025’ में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम किया रोशन

Related Articles

Leave a Reply