देश
युवक ने ट्रेन से कटकर कर ली खुदकुशी, आत्महत्या करने से पहले वीडियो बनाकर परिजनों को भेजा, पत्नी को बताया दोषी

भोपाल
राजधानी भोपाल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली। लेकिन खुदकुशी करने से पहले मृतक ने एक वीडियो बनाकर अपने परिजनों को भेजा और अपनी पत्नी को दोषी बताया है। वहीं, मृतक ने पुलिस प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले को लेकर मृतक के परिजनो ने आरोप लगाया है कि दो दिन पहले मृतक राकेश जाटव की पत्नी ने घर पर नवीन, सोनू और लाला के गुंडों को भेजे थे। गुंडों ने राकेश जाटव के घर पर पथराव किया था, जिसकी शिकायत परिजनों ने पुलिस को दी थी, लेकिन पुलिस ने आरोपियों को लेनदेन कर छोड़ दिया।