छत्तीसगढ़

मारी गई नक्सली रेणुका 25 लाख की इनामी थी, दंतेवाड़ा-बीजापुर में मुठभेड़, पास से मिला गोला-बारुद और INSAS

रायपुर: बस्तर में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। 31 मार्च 2025 को दंतेवाड़ा और बीजापुर के सीमावर्ती इलाके में मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 25 लाख रुपये की इनामी माओवादी रेणुका उर्फ बानु मारी गई। वह DKSZ की प्रेस टीम प्रभारी एवं रैंक: SZCM थी। घटनास्थल से INSAS राइफल और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं। इस साल बस्तर रेंज में अलग-अलग मुठभेड़ों में अब तक 119 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं।

जंगल में तलाशी के दौरान हुई फायरिंग

सुरक्षा बलों की एक टीम माओवादियों के खिलाफ अभियान चला रही थी। तभी माओवादियों और जवानों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई। पुलिस अभी भी इलाके में तलाशी कर रही है। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से एक महिला माओवादी का शव बरामद हुआ है। साथ ही, एक INSAS राइफल और कुछ दैनिक उपयोग की चीजें भी मिली हैं।

Related Articles

Leave a Reply