छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जांजगीर-चांपा के प्रकाश इंडस्ट्रीज में ब्लास्ट…मैनेजर और डायरेक्टर पर FIR:हादसे में GM समेत 13 मजदूर 70 फीसदी झुलसे

जांजगीर-चांपा : जिले में प्रकाश इंडस्ट्रीज में हुए फर्नेस ब्लास्ट में 13 मजदूर झुलस गए। हादसे में लापरवाही सामने आने के बाद फैक्ट्री प्रबंधक उदय सिंह और संचालक संजय जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

पुलिस ने बताया कि इन पर भारतीय दंड संहिता की धाराएं 287, 289, और 125(बी)/3(5) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोप है कि प्लांट में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई, जिससे यह हादसा हुआ।

शनिवार को प्लांट में 15 टन क्षमता वाली पुरानी फर्नेस में ब्लास्ट हो जाने से 13 मजदूर 70 फीसदी से ज्यादा झुलस गए।जिनमें 8 ठेका मजदूर, 4 नियमित मजदूर और प्लांट के जीएम शामिल हैं। हादसे में लापरवाही सामने आने के बाद फैक्ट्री प्रबंधक उदय सिंह और संचालक संजय जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

जांच में लापरवाही साबित

जांच में सामने आया कि प्रबंधन ने मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) का पालन नहीं किया। मजदूरों को उचित सुरक्षा उपायों के बिना खतरनाक प्रक्रिया में लगाया गया, जिसके कारण यह हादसा हुआ। इसी आधार पर फैक्ट्री प्रबंधक और संचालक पर आपराधिक मामला दर्ज किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply