छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जांजगीर-चांपा: रायगढ़ से 1.24 करोड़ की ठगी का आरोपी गिरफ्तार, सेमिनार में जमीन और शेयर में मुनाफे का देता लालच

जांजगीर-चांपा : पुलिस ने जमीन और शेयर ट्रेडिंग में मोटे मुनाफे का लालच देकर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 21 साल के ठग को रायगढ़ से अरेस्ट किया है। आरोपी ने जांजगीर-चांपा के व्यक्ति के साथ 1.24 करोड़ रुपये की ठगी की थी। आरोपी ने एक सेमिनार में कई लोगों को जमीन और शेयर ट्रेडिंग में अधिक मुनाफे का झांसा दिया था।

मामले में पीड़ित रामप्रसाद यादव ने आरोपी पीयूष जायसवाल के खिलाफ थाना चांपा में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि आरोपी से उनकी मुलाकात एक सेमिनार में हुई थी। पीयूष के लुभावने ऑफर में आकर उन्होंने अलग-अलग खातों और नगद के जरिए कुल 1.24 करोड़ रुपये दिए। लेकिन न तो उन्हें जमीन मिली और न ही शेयर ट्रेडिंग का कोई फायदा हुआ। आरोपी द्वारा दिए गए चेक भी बाउंस हो गए।

आरोपी ने कई लोगों को बनाया शिकार

पुलिस ने रायगढ़ के पलगड़ा क्षेत्र से आरोपी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने कबूल किया कि उसने कई अन्य लोगों को भी इसी तरह ठगा है। पुलिस ने आरोपी से जमीन के दस्तावेज, दो चार पहिया वाहन, तीन मोबाइल और एक लैपटॉप जब्त किए हैं।

पुलिस अब आरोपी के बैंक खातों और अन्य लेनदेन की जांच कर रही है। साथ ही इस धोखाधड़ी में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। ठगी के पैसों से खरीदी गई संपत्ति को भी जब्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पर मारपीट का मामला भी दर्ज है।

Related Articles

Leave a Reply