जशपुर में नाबालिग बेटी ने पिता को मार डाला : शराब के नशे में झगड़े से थी परेशान

जशपुर: जिले में एक नाबालिग बेटी ने अपने पिता की हत्या कर दी। 21 अप्रैल को ग्राम बागबहार में 15 साल की बेटी और 50 वर्षीय पिता घर में मौजूद थे। इस दौरान दोनों के बीच झगड़ा हुआ। पिता शराब के नशे में था। तभी बेटी ने गुस्से में आकर कुल्हाड़ी से सिर पर मार दिया।
मामला बागबहार थाने की है। घटना वाले दिन मां अपने मायके गई थी। हत्या के बाद बेटी ने पड़ोसियों को को बताया कि उसके पिता की हत्या किसी अज्ञात व्यक्ति ने की है। लेकिन बाद में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

बागबहार में नाबालिग ने अपने पिता की हत्या कर दी
24 घंटे में मामला सुलझाया
जशपुर एसएसपी शशि मोहन सिंह के मुताबिक, 22 अप्रैल को थाना बागबहार में एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने 24 घंटे के भीतर मामले को सुलझा लिया। पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि पिता रोज शराब पीकर घर में झगड़ा करते थे। घटना वाले दिन भी शराब के नशे में धुत पिता ने घर आते ही झगड़ा शुरू कर दिया।
नाबालिग किशोर न्याय बोर्ड में पेश
इस पर नाबालिग ने गुस्से में आकर कुल्हाड़ी से पिता के सिर पर वार कर दिया। पुलिस ने नाबालिग के पास से हत्या में प्रयुक्त टांगी बरामद कर ली है।
नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है। पुलिस के अनुसार, लंबे समय से चल रही घरेलू हिंसा इस घटना का कारण बनी।