पिकनिक मनाने गया राजस्व विभाग का कर्मचारी डैम में डूबा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

रायगढ़
युवक रविवार को अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए किंकारी डैम पर गया राजस्व विभाग का कर्मचारी डैम में डूब गया। बताया गया है कि 28 वर्षीय दिल कुमार बरमकेला तहसील में राजस्व विभाग में पदस्थ था। वो रविवार को अपने 5 से अधिक दोस्तों के साथ डैम में पिकनिक मनाने गया था। इसी दौरान शाम करीब 4 बजे वो और उसके दोस्त डैम में नहाने के लिए उतर गए। पर जिस जगह पर दिल कुमार नहा रहा था।
इसे भी पढ़े…. छत्तीसगढ़: चलती कार में अचानक लगी आग, जिंदा जल गया युवक
वहां पानी का बहाव अचानक तेज हो गया। देखते ही देखते युवक अपने दोस्तों के सामने ही पानी में डूब गया। घटना के बाद उसके दोस्तों ने उसे वहीं खोजने का प्रयास किया। फिर प्रशासन को भी इस बात की जानकारी दी। तब तक रात हो चुकी थी। जिसकी वजह से रात को रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू नहीं किया जा सका। सोमवार को सबुह होते ही गोतखोरों की टीम डैम पर पहुंच गई है और उसकी तलाश लगातार जारी है। युवक भी बरमकेला का ही रहने वाला है।