छत्तीसगढ़रायगढ़

रुपाणा धाम प्लांट में एक के बाद एक मज़दूर ने की आत्महत्या, प्लांट प्रबंधन मौन

रायगढ़। रुपाणा धाम प्लांट में सुरेंद्र चौहान नाम के मजदूर एसएमएस फर्निश के लेडर में कूद कर अपनी जान दे दी। यह प्लांट पूंजीपतरा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित है। पूंजीपतरा पुलिस और मृतक के परिजन प्लांट के अंदर मौजूद हैं। मजदूर के आत्महत्या के कारण का खुलासा पुलिस की जांच में होगा। वही बीते कुछ दिनों पहले भी एक मजदूर ने प्लांट की भट्टी में कूद कर दी थी। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ था। वही फिर से एक और मामला घटित हो गया और प्लांट प्रबंधन मौन हैं।

See also  लाखों की एमपी निर्मित अवैध शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार, कार से कर रहे थे तस्करी

Related Articles

Leave a Reply