छत्तीसगढ़

डोंगरगढ़ की पहाड़ी में लगी भीषण आग , कई किलोमीटर दूर से नजर आ रही है लपटे

राजनांदगांव : डोंगरगढ़ के विश्व प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी मंदिर की पहाड़ी पर शाम को अचानक आग लग गई। पहाड़ी के घने जंगलों में लगी आग से दूर-दूर तक धुआं फैल गया। इससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले पहाड़ी पर तेज चमक दिखाई दी। बाद में वहां आग की लपटें उठती देखी गईं। आग इतनी बड़ी है कि शहर के कई हिस्सों से दिखाई दे रही है।

स्थानीय प्रशासन और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। आग बुझाने का काम जारी है। वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। प्रारंभिक जांच में असामाजिक तत्वों द्वारा आगजनी की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों से बचने और सुरक्षा निर्देशों का पालन करने की अपील की है। 

See also  65 साल की बुजुर्ग महिला के साथ रेप, आरोपी ने खेत मे दिया वारदात को अंजाम

Related Articles

Leave a Reply