जांजगीर-चांपा: नए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डे ने संभाला पदभार, बेहतर पुलिसिंग पर जोर

जांजगीर-चांपा: जांजगीर-चांपा जिले के नए पुलिस अधीक्षक के रूप में श्री विजय कुमार पाण्डे (IPS) ने आज, 17 मई 2025 को पदभार ग्रहण कर लिया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचने पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों ने गुलदस्ता भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया।
कार्यभार संभालने के बाद पुलिस अधीक्षक पाण्डे ने जिले में बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके पश्चात उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभा कक्ष में पत्रकारों से वार्ता की। इस दौरान उन्होंने सभी पत्रकारों से परिचय प्राप्त किया और विगत दिनों बस्तर क्षेत्र में चलाए गए नक्सल विरोधी अभियानों के संबंध में अपने अनुभव साझा किए।
श्री विजय कुमार पाण्डे 2000 बैच के डायरेक्ट DSP हैं और इससे पहले STF बघेरा में पदस्थ थे। उन्होंने रायपुर, बेमेतरा, किरंदुल, राजनांदगांव, बिलासपुर, कोरबा, जगदलपुर और दुर्ग में भी विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं।