छत्तीसगढ़

SIR सर्वे के दौरान बेहोश हुई महिला BLO:ब्लड प्रेशर बढ़ने से बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

बिलासपुर समेत प्रदेश भर में मतदाता पुनरीक्षण (SIR) सर्वे का काम तेजी से चल रहा है। इसके चलते इस काम में लगे अधिकारी-कर्मचारियों पर काम का दबाव भी बढ़ गया है। 30 नवंबर रविवार अवकाश के दिन भी BLO स्कूलों में ड्यूटी करते नजर आए।

इस दौरान तारबाहर स्कूल में एक महिला अधिकारी (सुपरवाइजर) बेहोश होकर गिर गईं। उन्हें शिक्षकों व कर्मचारियों ने आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया। बताया गया कि निर्वाचन और विभागीय काम के दबाव में उनका ब्लड प्रेशर बढ़ गया था, जिसके चलते ये हादसा हुआ।

बेटी ने कहा- निर्वाचन और विभागीय काम के दबाव में परेशान थीं मां।

दरअसल, चुनाव आयोग ने मतदाता पुनरीक्षण के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया है। साथ ही इस काम में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को शत-प्रतिशत सर्वे करने के निर्देश दिए हैं। उनकी मॉनिटरिंग के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।

इस काम में लापरवाही बरतने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई है। इसके चलते पुनरीक्षण के काम में लगे शिक्षक सहित अन्य विभागों के कर्मचारी मानसिक तनाव में आ गए हैं।

घटना तारबाहर पानी टंकी स्थित दुर्गा पंडाल के पास शासकीय स्कूल की है। यहां रविवार को 10 BLO ड्यूटी पर थीं। इसी दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग में पदस्थ सुपरवाइजर ई गीता कृष्णन बेहोश होकर गिर गईं। वहां मौजूद शिक्षक सहित कर्मचारियों ने उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जिसके बाद घटना की जानकारी अफसरों व उनके परिजन को दी गई।

See also  नवजात को जंगल में छोड़ गई कलयुगी मां, ग्रामीणों को झाड़ियों में रोता मिला बच्चा

Related Articles

Leave a Reply