छत्तीसगढ़

गौशाला में छिपा रखा था साढ़े 7 लाख रुपए का गांजा, पुलिस ने मारा छापा

वाड्रफनगर

पुलिस ने बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के बलंगी चौकी अंतर्गत गौशाला में छिपाकर रखा गया साढ़े 7 लाख रुपए का गांजा छापा मारकर जब्त किया है। दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक करीब 75 किलो गांजा बेचने ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। बलंगी चौकी पुलिस को 1 सितंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कोगवार निवासी देवीदयाल वैश्य के घर के गौशाला में अवैध मादक पदार्थ भारी मात्रा में रखा हुआ है। इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामकृष्ण साहू के मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर अनिल कुमार विश्वकर्मा के निर्देशन पर चौकी प्रभारी बलंगी सतीश सोनवानी द्वारा आरोपी को पकडऩे टीम गठित की गई। इसके बाद टीम देवीदयाल वैश्य पिता रामफल वैश्य 30 वर्ष के घर के गौशाला में छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान 55 पैकेट मादक पदार्थ गांजा मिला, जिसका वजन 74.410 किलोग्राम तथा कीमत 7 लाख 50 हजार रुपए है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से गांजा जब्त कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (सी) के तहत कार्यवाही की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी बलंगी सतीश सोनवानी, प्रधान आरक्षक अरविन्द प्रसाद, अनिल पटेल, आरक्षक रोशन बिसेन, अभिषेक पटेल, अवधेश कुशवाहा, सलीम एक्का एवं महिला आरक्षक संगीता केरकेट्टा शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply