छत्तीसगढ़

सक्ती में सड़क के गड्ढे के कारण पलटी पिकअप, 20 यात्री घायल, सामाजिक कार्यक्रम से लौट रहे थे सभी

सक्ती: जिले में एक पिकअप वाहन गड्ढे में अनियंत्रित होकर पलट गया। सोमवार को देवगांव के पास हुए हादसे में वाहन में 20 लोग सवार थे, सभी लोग घायल हो गए। सभी ग्राम सिलियारी से परसाडीह से सामाजिक कार्यक्रम से लौट रहे थे, तभी हादसा हुआ।

मामला डभरा थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है पिकअप एक बड़े गड्ढे में चढ़कर अनियंत्रित हो गया था। हादसे के बाद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया।

एंबुलेंस टीम ने सभी घायलों को डभरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने 12 घायलों को रायगढ़ जिला अस्पताल रेफर किया।

डभरा पुलिस मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच कर रही है। हादसे का कारण क्षतिग्रस्त सड़क और ड्राइवर की लापरवाही बताई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply