छत्तीसगढ़

मोहल्ले वालों ने किया बदमाश का मर्डर, प्लानिंग कर उतारा मौत के घाट

दुर्ग। जिले के पुरानी भिलाई थाना अंतर्गत हथखोज एरिया में एक आदतन बदमाश को वहां के लोगों ने मिलकर मार डाला। लगभग 25-30 लोगों ने मिलकर उसे इतना मारा की अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। पुलिस 26 लोगों को थाने में लाकर मामले की जांच कर रही है।

छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि हथखोज बस्ती के पास एक सुरेंद्र विश्वकर्मा उर्फ आशिक पिता द्वारिका विश्वकर्मा (27 साल) चोर नाम का गुंडा बदमाश रहता था। उसके खिलाफ पुरानी भिलाई थाने में लगभग 15 मामले दर्ज हैं। वो कभी भी शराब के लिए पैसे मांगना, रोककर अवैध वसूली करना, मारपीट करना, चोकू चला देना, चोरी करना जैसे अपराधों को अंजाम देता था।

सीएसपी हरीश पाटिल का कहना है कि हत्या की वारदात को अंजाम करीब 25-30 लोगों ने दिया है। पुलिस 26 लोगों से पूछताछ कर रही है। इसमें 10 महिलाएं भी हैं। पुलिस उनसे ये पूछ रही है कि आखिर तलवार और कुल्हाड़ी या अन्य घातक हथियार किसने चलाया है। इसके बाद पुलिस मामला दर्ज करेगी। खबर लिखे जाने तक पूछताछ जारी है।

See also  केशकाल घाट में लंबा जाम: ट्रेलर और ट्रक में आमने- सामने भिड़ंत, घंटों से आवाजाही ठप

Related Articles

Leave a Reply