छत्तीसगढ़

दिनदहाड़े छात्रा का अपहरण : कॉलेज से घर जाने के दौरान उठा ले गए बदमाश, आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में दिनदहाड़े बीकॉम सेकंड ईयर की छात्रा का अपहरण हो गया। एफआईआर के बाद मणिपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि, जब छात्रा कॉलेज से घर जा रही थी इस दौरान कुछ युवकों ने उसका अपहरण कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। 

मिली जानकारी के अनुसार, शासकीय राजमोहनी देवी गर्ल्स कॉलेज में बी कॉम सेकंड ईयर की छात्रा शनिवार दोपहर अपने कॉलेज से घर वापस जा रही थी। इस दौरान कुछ युवकों ने उसे जबरन गाड़ी में खींच लिया और फरार हो गए। घटना के बाद घबराए हुए परिजन थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। 

छात्रा और आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस – एडिशनल एसपी अमोलक सिंह

इधर एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ढिल्लों ने बताया कि, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई है। जल्द ही आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस अपहरण की इस वारदात के सुराग जुटाने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। साथ ही छात्रा और आरोपियों की तलाश में टीमें गठित कर विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। 

See also  भीषण सड़क हादसा : खड़े ट्रेलर से टकराई तेज रफ्तार कार, एक ही गांव के 5 लोगों की मौके पर मौत

Related Articles

Leave a Reply