छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा
जांजगीर-चांपा में नशीली दवाओं का भंडाफोड़:17 हजार की 1680 नशीली टैबलेट जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा। जिले की पुलिस ने नशीली दवाओं के अवैध कारोबार का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1680 नशीली टैबलेट बरामद की हैं।
मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने जेल में बंद आरोपी महेंद्र कुमार साहू से पूछताछ की। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने मुनूद खार स्थित एक गोदाम में नशीली टैबलेट छिपा रखी थी। पुलिस ने गोदाम पर छापेमारी कर टैबलेट बरामद की। बरामद टैबलेट की कीमत लगभग 17 हजार रुपए आंकी गई है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 21(सी), 22 और 29 के तहत मामला दर्ज किया है। जिले के पुलिस अधीक्षक ने नशीली दवाओं के अवैध कारोबार पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।