छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जांजगीर -चाम्पा: डेढ़ साल के मासूम के साथ ट्रेन के सामने कूदी महिला….महिला की मौत, बच्चा सुरक्षित

जांजगीर-चाम्पा। अकलतरा के ग्राम कल्याणपुर रेलवे फाटक के पास महिला ने रेल से टकराकर जान दी साथ में बच्चा भी था लेकिन बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है। मिली जानकारी अनुसार कल्याणपुर के आश्रित ग्राम पंचायत दर्री टांडे की महिला शिवकुमारी पति मंतराम दो तीन दिन पहले बाहर कमाने खाने के बाद वापस आयी थी । रात में संभवतः घरवालों के साथ विवाद हुआ और वह लगभग साल भर के बच्चे को लेकर घर से निकल गई और कल्याणपुर और कोटमी सोनार को जोड़ने वाली रेलवे ट्रैक में आ गयी और जान देने की नीयत से ट्रेन के सामने आ गई जिससे ट्रेन से टकराकर वह पटरी पर गिर गई और गंभीर चोट की वज़ह से उसकी मौत हो गई । महिला का साल भर का बेटा ट्रैक में गिरा रोता रहा। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर किसी ने इस घटना की सूचना अकलतरा रेलवे स्टेशन में दी और बच्चे को अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है और बताया यह भी जा रहा है कि बच्चे के उपर और अगल-बगल से दो -तीन ट्रेन गुज़री है लेकिन बच्चे को कुछ नहीं हुआ । देखने वालो ने इसे भगवान का चमत्कार बताया। बताया जा रहा है कि शिवकुमारी का पहले विवाह हो चुका है और पहले पति से उसके दो बच्चे हैं और यह बच्चा उसके दूसरे पति मंतराम से है । मंतराम की पहली पत्नी ने भी आग लगाकर आत्महत्या की थी । फिलहाल पति घर में नहीं है । मामले की सूचना अकलतरा पुलिस को दे दी गई है

Related Articles

Leave a Reply