छत्तीसगढ़

पैसे नहीं दिए तो लड़की को उठा लेंगे…, पूर्व विधायक शैलेष पांडेय को अपहरण की धमकी, बदमाशों ने ₹20 लाख मांगी फिरौती 

बिलासपुर। बिलासपुर के पूर्व विधायक शैलेष पांडेय को एक अज्ञात कॉलर ने फोन कर गंभीर धमकी दी है। कॉलर ने ₹20 लाख की फिरौती मांगी और नहीं देने पर पूर्व विधायक की परिचित की बेटी का अपहरण करने की धमकी दी। यह कॉल शैलेष पांडेय की पत्नी ऋतु पांडेय के मोबाइल पर 8178898554 नंबर से आया था। मामले की शिकायत सकरी थाने में दर्ज कराई गई है, जहां पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना बुधवार दोपहर की है जब 8178898554 नंबर से कॉल कर एक शख्स ने खुद को बच्चू झा, बिहार निवासी बताया। कॉल शैलेश पांडेय की पत्नी के मोबाइल पर आया था, जिसमें कॉलर ने कहा कि मंजू पांडेय को बोल देना कि वह 20 लाख रुपए दे दे, नहीं तो दिल्ली में पढ़ रही उसकी बेटी का अपहरण कर लिया जाएगा। इस दौरान कॉलर ने गाली-गलौच भी की। मंजू पांडेय, शैलेष पांडेय की परिचित हैं और बिलासपुर में सहकारिता उप पंजीयक के पद पर कार्यरत हैं।

धमकी की गंभीरता को देखते हुए पूर्व विधायक ने तुरंत सकरी थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने 8178898554 नंबर से कॉल करने वाले व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 296 और 351(2) के तहत केस दर्ज कर लिया है। अब पुलिस तकनीकी विश्लेषण के जरिये कॉलर की पहचान और लोकेशन का पता लगाने में जुटी हुई है। हालांकि, अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि फिरौती की मांग और अपहरण की धमकी देने के लिए पूर्व विधायक को ही क्यों निशाना बनाया गया।

See also  फंदे पर लटका मिला पुलिस आरक्षक का शव, दो दिन से था लापता

Related Articles

Leave a Reply