छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा
जांजगीर-चांपा: “सजग विद्यालय, सजग समाज” विषय पर कार्यशाला संपन्न, स्कूलों की सुरक्षा को लेकर दिए गए अहम दिशा-निर्देश

जांजगीर-चांपा। 7 जुलाई 2025। जिले में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा और स्कूलों की निगरानी व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से “सुरक्षित विद्यालय, सुरक्षित समाज” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत ऑडिटोरियम हॉल में किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) ने की।
कार्यशाला में जिले के 300 से अधिक शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों के प्राचार्य और प्रतिनिधि उपस्थित हुए। इस दौरान विद्यार्थियों की सुरक्षा, महिला सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, यातायात नियमों और नशा मुक्ति जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।




